SHABD,Gumla, August 2, गुमला: झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का गुमला जिले में प्रचार प्रसार करने को लेकर आज जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं जिले अन्य वरीय अधिकारीयों ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इसको लेकर जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा ऐप पर पढ़ें आवेदिका झारखंड की निवासी हों उनकी आयु 21 वन से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकतीं हैं।