· सैन्य बलों के सभी मौजूदा जवान सीएसडी एएफडी पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से निसान मैग्नाइट की बुकिंग कर सकते हैं
· केंद्रीय अर्धसैनिक एवं राज्य पुलिस बलों के जवान निसान के किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इस विशेष ऑफर का लाभ ले सकते हैं
· निसान मैग्नाइट पर ‘फ्रीडम ऑफर’ स्पेशल बोनांजा का लाभ उठाने के लिए 31 अगस्त, 2024 तक बुकिंग की जा सकती है
· प्रक्रिया को आसान बनाने, बुकिंग एवं देशभर में डिलीवरी की फास्ट ट्रैकिंग के लिए निसान ने विशेष हेल्पडेस्क बनाई है
गुरुग्राम, अगस्त, 2024: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने अपनी बेस्टसेलिंग बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट की खरीद पर सभी सैन्य कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक व राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए ‘फ्रीडम ऑफर’ स्पेशल बोनांजा का एलान किया है। इस बोनांजा का लाभ सीएसडी के माध्यम से कार की बुकिंग पर लिया जा सकता है। सीएसडी के माध्यम से बुकिंग करने पर भारत के सैन्य कर्मियों को टैक्स से जुड़े लाभ मिलते हैं। निसान ने यही बोनांजा देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए भी पेश किया है।
‘फ्रीडम ऑफर’ स्पेशल बोनांजा के तहत कीमतें इस तरह से तय की गई हैं, जो दिसंबर 2020 में लॉन्चिंग के समय तय की गई इसकी शुरुआती कीमतों जैसी ही हैं। यह स्पेशल बोनांजा विशेष रूप से देश के सैन्य बलों और केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के जवानों के लिए है।
भारत के सैन्य बलों के लिए सीएसडी एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार होंगी:
कैटेगरी
मैग्नाइट एक्सई
मैग्नाइट एक्सएल
मैग्नाइट एक्सवी
एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में)
5,99,900 रुपये
7,04,000 रुपये
7,82,000 रुपये
सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत*
4,99,000 रुपये
5,39,990 रुपये
6,29,000 रुपये
बचत
1,00,900 रुपये
1,64,010 रुपये
1,53,000 रुपये
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार होंगी:
कैटेगरी
मैग्नाइट एक्सई
मैग्नाइट एक्सएल
मैग्नाइट एक्सवी
मैग्नाइट एक्सई एएमटी
मैग्नाइट गेजा सीवीटी
एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में)
5,99,900 रुपये
7,04,000 रुपये
7,82,000 रुपये
6,59,900 रुपये
9,84,000 रुपये
केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार एक्स-शोरूम कीमत*
5,65,900 रुपये
6,04,000 रुपये
6,97,000 रुपये
5,94,900 रुपये
9,09,000 रुपये
फ्रीडम ऑफर की लॉन्चिंग के मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे में सैन्य बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए अपनी बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट को एक विशेष कीमत में पेश करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह एक नेवर बिफोर प्राइस है, यानी निसान मैग्नाइट पर ऐसी छूट कभी नहीं मिली है। हम अपने राष्ट्र के सच्चे नायकों – हमारे सैन्य एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों का दिल से सम्मान करते हैं। उन्होंने हमारी सुरक्षा एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए अपना बलिदान दिया है। उनके अथक समर्पण एवं सेवा के प्रति आभार के रूप में यह विशेष ऑफर पेश करने की हमें बहुत खुशी है।’
ग्राहक +91 99993 13930 पर कॉल करके निसान मोटर इंडिया ‘फ्रीडम ऑफर’ के लिए विशेष रूप से गठित हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने हाल ही में लगातार तीसरा ऐसा साल पूरा किया है, जब बिग, बोल्ड एवं ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट की 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह उल्लेखनीय पड़ाव भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में एक गेमचेंजर के रूप में मैग्नाइट की स्थिति को और मजबूत करता है। निसान ने हमारे सैन्य बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक एवं राज्य पुलिस बलों के प्रति आभार एवं सम्मान के रूप में ‘फ्रीडम ऑफर’ को तैयार किया है। इससे देश की सुरक्षा के लिए उनकी अथक प्रतिबद्धता, उनके बलिदान एवं समर्पण को सम्मान मिलेगा। ग्राहकों तक आसान पहुंच और उनके मन का सुकून सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल हेल्पडेस्क भी गठित की गई है, जिससे बुकिंग एवं डिलीवरी की फास्ट ट्रैकिंग हो सकेगी।
अपनी लॉन्चिंग के समय से अब तक निसान ने भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए मैग्नाइट के कई वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इनमें टर्बो, एमटी, द मोस्ट अफॉर्डेबल एएमटी और सीवीटी वैरिएंट शामिल हैं। पिछले साल जून में मैग्नाइट ने उत्पादन के मामले में भी एक अहम पड़ाव पार किया था। कंपनी ने चेन्नई में अपने अलायंस प्लांट (आरएनएआईपीएल) में 1,00,000वीं कार बनाई थी। कंपनी ने जनवरी, 2024 में घरेलू बाजार में 1,00,000 कारों की बिक्री का आंकड़ा भी पार किया था। इसके बाद अप्रैल, 2024 में कंपनी ने 30,000 कारों के निर्यात का आंकड़ा पार किया था।