प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश को 92364 मकान मिले। इसके तहत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 1430 घरों के निर्माण की स्वीकृति दी है।
सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के सिर पर छत मुहैया कराना है। विधायक ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को पूरा किया।
इस योजना के तहत 65,000 की पहली किस्त जारी कर दी गई है। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि समाज का हरेक वर्ग कांग्रेस सरकार के फैसलों से निराशा है प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार के बहुत से जनकल्याणकारी फैसलों को बदला है।