Wednesday, December 4, 2024

Latest Posts

धर्मशाला से प्रत्याशी राकेश चौधरी ने निगला जहर, टांडा में हालत गंभीर 

धर्मशाला से प्रत्याशी राकेश चौधरी ने निगला जहर, टांडा में हालत गंभीर एंकर रीड : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है, जिनकी टांडा मेडिकल कॉलेज में हालात गंभीर बनी हुई है।
साथ ही उनकी पत्नी को भी बीच बचाव करते हुए कीटनाशक मुंह में लगने से टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि फिलहाल दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार आधीन है। उन्होंने बताया कि जहर खाने की पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
फिलहाल राकेश चौधरी टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद के रूप में मैदान में उतरे हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी वह दो बार भाजपा व निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
उधर इस घटना की सूचना के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.