Thursday, October 17, 2024

Latest Posts

कन्नौज जिले में जनपद स्तरीय मिलेट्स किसान मेला सह प्रदर्शनी एवं किसान दिवस हुआ सम्पन्न 

कन्नौज जिले में बुधवार को एक दिवसीय मिलेट्स किसान मेला सह प्रदर्शिनी एवं किसान दिवस का आयोजन किसान बाजार तिर्वा में हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का शुभारम्भ करते हुए कृषि कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी के कृषि वैज्ञानिक डा० सुशील कुमार ने मिलेट्स फसलों यथा ज्वार, बाजरा, रागी, कोदों, साबा आदि फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी दी।
जिला उद्यान अधिकारी सी०पी० अवस्थी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पी०एम० के०एस०वाई० योजना में 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना का किसान लाभ ले सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि उद्यान विभाग में अनुदान पर आलू का बीज तथा प्याज की खेती के प्रदर्शनों का कार्यक्रम चल रहा है.
इच्छुक किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अजय सिंह ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि किसान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी अविशांक सिंह चैहान ने कृषकों को रबी फसलों में कीट रोग नियंत्रण करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आलू की फसल की किसान नियमित निगरानी करते रहे तथा आवश्यकतानुसार कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग कर फसलों को कीट रोगो से बचायें। भूमि संरक्षण अधिकारी आर० के० वर्मा द्वारा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.