Thursday, October 17, 2024

Latest Posts

बालिकाओं को करें शिक्षित, समाज का हो उत्थान — पशुपालन एवं गोपालन मंत्री, प्रजापति समाज विकास समिति में धर्मशाला का शिलान्यास

जयपुर, 22 फरवरी। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा है कि वर्तमान समय शिक्षा और विज्ञान का है, जो समाज अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देगा, वही आगे बढेगा।

कैबिनेट मंत्री श्री कुमावत गुरुवार को चूरू जिले के राजगढ़ मुख्यालय पर प्रजापत समाज विकास समिति की धर्मशाला के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि मेहनत की कमाई परोपकार के कार्यों में लगाना पुण्य का काम है। हम सभी के सहयोग से विकास कार्यों को गति मिलेगी और विकसित भारत के संकल्प को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सामाजिक ढांचे और समाज के विकास के लिए समय की मांग के अनुसार शिक्षा के मार्ग को सुदृढ़ करना होगा। इसके लिए समाज में पर्याप्त जागरूकता लाते हुए बालिकाओं को शिक्षित करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। इसी के साथ केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पर्याप्त लाभ उठाते हुए सामाजिक विकास और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान में महिलाओं की भागीदारी अहम है। महिलाओं की भागीदारी शासन प्रशासन में भी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नया वंदन विधेयक लाकर
महिलाओं के लिए लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं।
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं सूरतगढ़ विधायक श्री डूंगर राम गैदर ने कहा कि शिक्षा सामाजिक उत्थान में सबसे अहम भूमिका निभाती है।
अजय कुमार/रवीन्द्र सिंह

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.