Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

1929 केंद्रों पर 51808 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले में उल्लास पूर्वक हुई नवसाक्षरों की परीक्षा

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं जिला सह समन्वयक ने किया सघन निरीक्षण

छतरपुर। प्रदेश में असाक्षरों को साक्षर बनाकर शत प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे पहले प्रत्येक बसाहट में असाक्षरों का सर्वे किया जाता है।फिर सामाजिक चेतना केन्द्रों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित कर अक्षर साथियों के द्वारा साक्षर किया जाता है। इसके बाद उनका मूल्यांकन भी किया जाता है।

17 मार्च रविवार को राज्य साक्षरता कंट्रोलर डॉ. राकेश दुबे,जिला कलेक्टर संदीप जी आर एवम् जिला सी ई ओ तपस्या सिंह परिहार के निर्देशन में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन उल्लास पूर्वक किया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई उक्त परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया था।

 मीडिया प्रभारी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में सभी ग्राम प्रभारियों द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं कीं गईं थीं।सभी केंद्रों पर सभी शिक्षकों एवं अक्षर साथियों ने पूरा सहयोग किया।

 जिले में 1929 परीक्षा केंद्रों पर 57158 नव साक्षरों का था लक्ष्य

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र निगम ने बताया कि जिले में 2011की जनगणना के अनुसार 57158 असाक्षरों को साक्षर कर परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था। जिसको ब्लाकबार विभाजित करने पर छतरपुर 6000, राजनगर 7200, बिजाबर 5385, बकस्वाहा 6680, बड़ामलहरा 10012, नौगांव 10000, गौरिहार 5114, लवकुशनगर 7237 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में 1929 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। साथ ही 24 सितम्बर 2023 को संपन्न हुई परीक्षा में जो नव साक्षरों का सी ग्रेड आया था, उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल किया गया है। जिले में  डीपीसी ए एस पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा की सघन मॉनिटरिंग की गई। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री निगम एवं जिला सह समन्वयक शफीक अहमद ने छतरपुर ब्लॉक के परीक्षा केंद्र हमा, निवारी नौगांव ब्लॉक के सिंदुरखी, महाराजपुर, कुसमा सहित राजनगर ब्लॉक के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डाइट,जनपद शिक्षा केंद्रों के अमले एवम् ब्लॉक,संकुल सह समन्वयकों द्वारा भी सघन निगरानी की गई।

परीक्षा में अपनी सुविधा अनुसार शामिल हुए नवसाक्षर

 रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित परीक्षा में नवसाक्षरों को मात्र 3 घंटे ही परीक्षा देना थी।उन्हें यह सुविधा थी कि वे किसी भी समय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पेय जल आदि की भी अच्छी व्यवस्थाएं की थीं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.