Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

नवागत एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक

फरार बदमाशों को पकडऩे थाना प्रभारियों को निर्देश

छतरपुर। सोमवार को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की गई। लंबित गंभीर अपराधों, शिकायतों के त्वरित निकाल, फरार अपराधियों इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। अपराध विवेचना के दौरान घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करें। साथ ही थाना प्रभारी, बीट प्रभारी से आम जनमानस के संपर्क हेतु सक्रिय संचार माध्यम, सकारात्मक व्यवहार हेतु निर्देश दिए गए।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं, निर्विघ्न संपन्न हो, इस हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के साथ समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जन मानस के भय मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव तथा सुरक्षा के एहसास हेतु निरंतर एरिया डोमिनेशन एवं रोड पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देश दिए। अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों को एकत्र कर आगामी पर्व एवं निर्वाचन हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित करें।

उन्होंने अंतरराज्जीय सीमावर्ती थानों से पुलिस ड्यूटी में सहभागीदारी हेतु निरंतर संपर्क बनाए रखें, अंतरराज्जीय मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य मार्गो पर भी निरंतर रोड पेट्रोलिंग एवं चेकिंग लगाई जाए। संदिग्ध एवं संदेही व्यक्ति की निगरानी के साथ जेल रिहाई किन आरोपियों की हुई है और उनकी गतिविधियां क्या है, निगरानी रखी जाए, साथ ही बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षक द्वारा बीट से क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां, संदिग्ध, अपरिचित व्यक्ति के भ्रमण संबंधी सूचना संकलित कर अवगत करावे।

नशाखोरों एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रय, अवैध हथियार, शस्त्र के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध जमानत निरस्त प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.