Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

बगैर सिले कपड़े से थैला बनाना बच्चों को सिखाया

वन विहार में अनुभूति शिविर

वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिये अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 27 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है। ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा अशासकीय स्कूलों के लिये यह शिविर आयोजित किया गया। इसमें मे-फ्लावर्स पब्लिक स्कूल कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के 96 विद्यार्थियों एवं 04 शिक्षक सहित कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री ए.के. सेवा निवृत उप वन संरक्षक उपस्थित रहे। कैम्प का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया। श्रीमती पदमाप्रिया बालाकृष्णन, संचालक वन विहार, श्री विजय नंदवंशी बायोलॉजिस्ट और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बैग, केप पठनीय सामग्री स्टीकर, पेन, ब्रोशर बेज प्रदान किये गये। विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण एवं वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से सबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई। विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। नवाचार के रूप में रेस्क्यू गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बगैर सिले कपड़े से थैला बनाने की विधि सिखाई गई।

प्रतिभागियों को छोटे समूहों में बांटकर पर्यावरण से सम्बंधित रोचक खेल जैसे फुड बेव, “कौन हूँ मैं” प्रतिभागियों द्वारा बाघ, सिंह, तेन्दुआ आदि वन्यप्राणियों के बारे में पहचान की गई एवं उसके बारे में बताया गया। बाघ के बारे में एक फिल्न भी दिखाई गई एवं वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर चयन होने की योग्यता के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया गया। स्पॉट क्विज में प्रथम शिवम गालवीय द्वितीय मानसी शर्मा एवं तृतीय तरूण शर्मा रहे। विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है। रेस्क्यू वाहन के माध्यम से रेस्क्यू टीम द्वारा अवगत कराया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों सम्बंधी जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई जाकर पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.