Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

पीएनबी ने सेल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, जुलाई 2024: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, पीएनबी सेल कर्मचारियों को गृह ऋण, कार ऋण, और शिक्षा ऋण जैसी सुविधाएँ रियायती दरों एवं आकर्षक विशेषताओं के साथ प्रदान करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्टील क्षेत्र में पीएनबी के ग्राहक आधार का विस्तार करते हुए सेल कर्मचारियों की वित्तीय लाभ/भलाई को बढ़ाना है। यह साझेदारी उनके लिए एक अवसर प्रस्तुत करती है जिससे वे उच्च स्तरीय वित्तीय सेवाओं और ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस समझौता ज्ञापन पर पीएनबी के महाप्रबंधक – व्यवसाय अधिग्रहण एवं संबंध प्रबंधन प्रभाग (बीएआरएम) श्री सुधीर दलाल, सेल महाप्रबंधक – वित्त सुश्री लविका जैन और सेल महाप्रबंधक – मानव संसाधन श्री बिक्रम उप्पल ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह में पीएनबी के कार्यकारी निदेशक श्री बिभु प्रसाद महापात्र, पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल, पीएनबी के महाप्रबंधक श्री मोहित धवन, सेल के कार्यकारी निदेशक – वित्त श्री प्रवीण निगम, सेल के कार्यकारी निदेशक – मानव संसाधन श्री बी.एस. पोपली और दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.