Tuesday, December 3, 2024

Latest Posts

फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल: शॉप विथ पर्पज मुहिम की शुरुआत

~ श्रीमती अमला रुईया और सोनू सूद द्वारा सामाजिक कार्य में योगदान देते हुए खरीददारों में निर्माण की जागरुकता ~

 

मुम्बई, July-   फिनिक्स मिल्स लिमिटेड इस भारत की सबसें बड़ी मिक्स्ड यूज डेवलपर की ओर से भारत के सबसें बड़े शॉपिंग फेस्टिवल, फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया है.  इस फेस्टिवल का आयोजन फिनिक्स पल्लाडियम मुम्बई, फिनिक्स पल्लाडियम अहमदाबाद, फिनिक्स मार्केट सिटी मुम्बई, फिनिक्स मार्केट सिटी पुणे, फिनिक्स मॉल ऑफ दी मिलेनियम पुणे, फिनिक्स सिटैडेल इंदौर और फिनिक्स पलासिओ लखनऊ में किया गया है.

 

फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल के बारें में

  • फिनिक्स मिल ‍लिमिटेड ने सूद चैरिटेबल फाऊन्डेशन के साथ गठजोड करतें हुए हर एक खरीद के बाद फाऊन्डेशन के काम में योगदान दिया जाएगा.
  • फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल में सभी फिनिक्स मॉल्स में वरियताप्राप्त आंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय ब्रान्ड्स पर ६० प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी
  • इतनां ही नहीं बल्की १० हजार रुपये और उस से अधिक की खरीद पर मेगा गिवअवेज जितनें का मौका भी मिलेगा !

श्रीमती अमला रुईया (आकार चैरिटेबल ट्रस्ट- प्राथमिक रुप से बांध बनाना और समाज में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करनें में अग्रेसर) और श्री सोनू सूद (सूद चैरिटी फाऊन्डेशन- प्राथमिक रुप से सभी प्रकार की पाश्वभुमी से आए गरीब बच्चों को शिक्षा, सेहत और जीवनव्यापन में सहयोग देनें में अग्रेसर) इन दो विख्यात लोग सामाजिक क्षेत्र में अग्रेसर है.  उनके साथ गठजोड करतें हुए फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.  इन दोनों ने इस कार्य में सहकार्य करनें हेतु आज मुम्बई के फिनिक्स मार्केट सिटी को भेट दी.  इस समय उनके साथ पुरें दिन मुस्कुराहट फाऊन्डेशन के बच्चों के लिए विशेष आनंददायी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था.

मशहूर एक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और सूद चैरिटी फाऊन्डेशन के श्री सोनू सूद ने कहा “ फिनिक्स मिल्स लिमिटेड की ओर से कई अच्छ उपक्रम और मुहिमों का आयोजन किया है.  शॉप विथ अ पर्पज मुहिम इसी प्रकार का एक अनोखा उपक्रम है, जिस के कारण हमारी हर एक खरीददारी एक अच्छे काम में योगदान दे रही है.  जब हमारी खरीददारी एक अच्छे काम के लिए होती है तब उसकी खुशी होती है और ना की गम. तो अब जम कर खरीददारी करें !”

“आकार चैरिटेबल ट्रस्ट रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम ऐसी जगहों पर करतें है जहां पानी की किल्लत होती है, यह उनकें लिए पानी की भेट होती है.  यह एक अच्छा उपक्रम है जो बदलाव लानें के दोनों के मिशन के साथ किए जानेंवाले प्रयासों को प्रोत्साहीत करता है.  सोनू के साथ रहकर मैं मेरें चहैते कार्यक्रम को सहयोग दे रही हूं इस की मुझे काफी खुशी हो रही है.  बच्चों की खुशी और उत्साह भी हमारें एकत्रित प्रयासों को अधोरेखित करता है.  ऐसे उपक्रमों के माध्यम से हम सकारात्मक बदलाव लातें हुए बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करनें पर ध्यान केंद्रित करेंगे.”  आकार चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमती अमला रुईया ने कहा.

भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल-  फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल

फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल में शॉपिंग, मनोरंजन और समाज का इकठ्ठा करनें का योग्य मिश्रण है.  खरीददार अब फैशन, सुंदरता, एक्सेसरीज आदी विभागों में वरियताप्राप्त आंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रान्ड्स में अच्छे डील्स प्राप्त कर सकतें है.  उनके अलावा  १० हजार रुपयों से अधिक की शॉपिंग पर मेगा गीवअवेज ‍जितनें का मौका भी वें प्राप्त कर सकेंगे.  अच्छी डील्स के कारण अब यह खरीददारों के लिए स्वर्ग बन जाएगा.

शॉप विथ अ पर्पज- चेहेरे पर लाएं खुशियां

शॉप विथ अ पर्पज मुहिम का उद्देश्य दान की संस्कृती को खरीददारी से जोडना है, उस के साथ ही सामाजिक काम करतें हुए छोटे समय से लेकर दीर्घकालावधी में लगातार विकास में योगदान दिया जा सकेगा.  इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान जो शॉपिंग होगी उनमें से कुछ हिस्सा सूद चैरिटी फाऊन्डेशन को दी जाएगी, फिनिक्स मिल्स का यह विश्वास है की सामाजिक सहकार्य का शाश्वत मॉडेल बनाना और उसें ग्राहकों के कार्य से जोडतें हुए कल्याण और विकास के प्रकल्पों को योगदान देना इस से मुमकिन होगा.

एक अविस्मरणीय दिन !  बच्चों ने बिताया सोनू सूद के साथ समय

 

छोटे बच्चों के लिए यह एक अविस्मरणीय प्रसंग था जब सोनू सूद के साथ मुस्कुराहट फाऊन्डेशन के २० बच्चों नें पुरा दिन बिताया.  मुम्बई के फिनिक्स मार्केट सिटी में खुशी के कुछ पल उन्होंने एन्टरटेन्मेंट ज़ोन में बितानें के साथ ही इशारा में अच्छे भोजन का भी आनंद उठाया.  बच्चों को खेल, अच्छा भोजन और फिनिक्स मिल्स लिमिटेड की ओर से तौहफे भी दिए गए.

इस समय बोलते हुए मयंक लालपुरिया, सिनिअर वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग नॉर्थ एन्ड वेस्ट, फिनिक्स मिल्स लिमिटेड ने कहा “ फिनिक्स मिल्स लिमिटेड ने हरदम समाज को लाभ देनें पर जोर दिया है.  एक ओर मेहमानों को रिटेल थेरपी के साथा उनके चहैते ब्रान्ड्स की चीजें लेनें में व्यस्त रखतें हुए दुसरी ओर जरुरतमंद लोगों को भी मदद कर रहे है.  इसलिए शॉपिंग अर्थपूर्ण तथा महत्त्वपूर्ण बन रहा है.  शॉप विथ पर्पज के कारण समाज को कुछ सकारात्मक देनें की हमारी वचनध्दता अधोरेखित होती है.  इस अनोखे मुहिम के माध्यम से हम समाज में कुछ सकारात्मक बातें देनें पर हमारा ध्यान केंद्रित कर रहे है.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.