SHABD,Dumka, July 31, दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में आज सावन की दसवें दिन भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है। भर में सरकारी पूजा के बाद से कतर वध कांवरिया बाबा पर अरघा के माध्यम से जल चढ़ा रहे हैं। अब तक लगभग 12 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया है। इनमें जलपान काउंटर और अरघा के माध्यम से बाबा पर जल अर्पित करने वाले कांवरिया सम्मिलित हैं । मेला सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक दो सोमवारी संपन्न हो चुकी है। प्रशासन मिले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहा है।