राजधानी रांची में देर रात अज्ञात अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच में तैनात दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने दारोगा के सीने में तीन गोलियां मारी थी। इसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल शक के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। जिले के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है।