नई दिल्ली, 05 अगस्त: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। यह काउंसलिंग चार चरणों में और ऑनलाइन होगी। छात्र देश के किसी भी हिस्से से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहला राउंड ऑल इंडिया कोटा का होगा, इसके बाद राज्य स्तर की काउंसलिंग होगी। रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।
नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के निदेशक डॉ. बी श्रीनिवास ने बताया कि छात्र एमसीसी.एनआईसी.इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीम्ड यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग भी एमसीसी के माध्यम से होगी, जबकि 85% राज्य का कोटा राज्य स्तर पर काउंसल किया जाएगा। कुल 1 लाख 12 हजार एमबीबीएस सीटें और 20 हजार बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं, और सभी एम्स की काउंसलिंग भी एमसीसी के माध्यम से की जाएगी।