आज नई दिल्ली में पलामू के सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात की। साथ में चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सह भी उपस्थित थे। श्री राम ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उ ारी कोयल जलाशय परियोजना के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की और कार्य को पूर्ण कराने का अनुरोध किया। सांसद ने बताया कि मंत्री ने उन्हें बहुत जल्द स्वयं तथा मंत्रालय की एक टीम के साथ झारखंड आने का आश्वासन दिया और इस कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का भी भरोसा दिया।