Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

उम्मीदो का बीसलपुर बांध 

टोंक : उम्मीदो का बांध बीसलपुर छलकने से महज 1 मीटर दूर….

क्या सितम्बर महीने में खुशियों की पहली बार सौगात देगा बीसलपुर बांध…. एंकर :- भले ही मानसून सत्र में अगस्त माह बीत चुका है लेकिन प्रदेश के तीन जिलो जयपुर,अजमेर ओर टोंक की जनता के साथ बीसलपुर बांध की उम्मीदे सितम्बर माह से अभी भी बंधी है कि एक अच्छी बरसात ओर बांध के छलकने की 1 मीटर की दूरी इस बार सितम्बर महिने में जरूर पूरी होगी और बांध रचेगा नया इतिहास जब कि पानी की निकासी के लिए बांध के गेटों की ओपनिंग सितम्बर महीने में होंगी और ओर अगर ऐसा हुआ जिसकी उम्मीदे ज्यादा है तो यह पहला अवसर होगा इससे पहले 6 बार बांध के गेट अगस्त महीने में ही खुले है वर्तमान में बांध में 134.50 आरएल मीटर पानी मौजूद है बांध में अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सागर कहते है अभी मानसून का सितम्बर महीना बाकी है ओर मेवाड़ क्षेत्र पर मानसून के सितम्बर के पहले सप्ताह दुबारा सक्रिय होने की संभावना बन रही है हम उम्मीद करते है कि बाकी बचा हुआ एक मीटर पानी भी जल्द बांध में पंहुचेगा वह बांध पूर्ण रूप से भर जाएगा । 

वीरेंद्र सागर,अधीक्षण अभियंता,बीसलपुर बांध परियोजना । 315.50 आरएल मीटर की भराव क्षमता वाले टोंक जिले में बनास नदी पर मौजूद 38.703 टीएमसी पानी संग्रहित करने वाले बीसलपुर बांध में वैसे तो एक साल के लिए वर्तमान में 314.50 आरएल मीटर आ चुका है जी की बांध की कुल भराव क्षमता का लगभग 82 प्रतिशत है वही बांध में इस समय मौजूद लगभग 32 टीएमसी पानी जयपुर, अजमेर ओर टोंक जिले के शहरों,कस्बो ओर सेकड़ो गांवो की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त है वर्तमान समय मे बांध से 1 हजार एमएलडी पानी पेयजल के लिए दिया जा रहा है जिसमे जयपुर को 650 एमएलडी,अजमेर को 300 एमएलडी ओर टोंक को महज 50 एमएलडी दिया जा रहा है वह अगले एक साल के लिए बांध में सिचाई ओर पेयजल के लिए पर्याप्त पानी आ चुका है बांध से पूर्ण भराव होने पर 16.2 टीएमसी पानी पेयजल के लिए,8 टीएमसी पानी सिचाई के लिए आरक्षित रखा जाता है वही 8.75 टीएमसी पानी वाष्पीकरण या अन्य खर्च में माना जाता है जिसमे बांध से पानी कि चोरी भी शामिल है इस मानसून सत्र को लेकर उम्मीद की जा रही है के अपने निर्माण काल से लेकर अब तक इस बांध के पहली बार सितम्बर महीने में गेट खुलेंगे वह यह 7 वी बार होगा जब बांध के गेट खुलेंगे ।

 

बीसलपुर बांध बनेगा वरदान 750 किलोमीटर के नहरी तंत्र से किसान होंगे मालामाल:- बीसलपुर बांध टोंक की सरजमीं के लिए वरदान है और हो भी क्यो नही बांध के निर्माण के लिए जिले के 68 गांवो ने कुर्बानी देते हुए अपने घर और खेत के साथ गांवो को छोड़ा था बांध के नहरी तंत्र की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से दाई ओर बाई मुख्य नहरों जिनकी लंबाई 51.70 ओर18.65 किलोमीटर है वही गांवो में माइनर ओर धोरों की नहरों का जाल लगभग 750 किलोमीटर की लंबाई में इस बांध का नहरी तंत्र फैला हुआ है जिससे टोंक वह केकड़ी जिले में लगभग 83 हजार हेक्टयर में क्षेत्र में सिचाई होती है और किसानों की तकदीर बदलने के साथ टोंक के विकास की तस्वीर बदलने में बांध का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । अगस्त महीने में ही खुले है अब तक बीसलपुर बांध के 6 बार खोले गए गेट :-

 

सातवी बार छलकने को बेताब बीसलपुर बांध :- टोंक जिले में बनास नदी पर मौजूद बीसलपुर बांध के लिए अगले 60 घंटे बड़े महत्वपूर्ण है और बांध इन 60 घंटो में कभी भी छलक सकता है बांध के गेट खोले जा सकते है बीसलपुर बांध के निर्माणकाल से लेकर अब तक बांध से 6 बार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है बांध बनने के बाद पहली बार 18 अगस्त 2004 मे बीसलपुर बांध लबालब भरा था और इसके गेट खोलकर पानी की निकासी की गई उसके बाद दूसरी बार 25 अगस्त 2006 में बांध से 43 टीएमसी पानी की निकासी की गई वह 19 अगस्त 2014 में तीसरी बार बांध से 11 टीएमसी पानी की निकासी की गई वह 10 अगस्त 2016 में चौथी बार गेट खोलकर 93 टीएमसी पानी की निकासी की गई बीसलपुर बांध के 21 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा 135 टीएमसी की निकासी 19 अगस्त 2019 को खोले गए बांध के गेटों से की गई जब कि 2019 मे ही एक साथ बांध के सभी 18 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की गई थी इसके बाद 26 अगस्त 2022 में बांध से छठी बार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी जिसमे राजस्थान में 2020 में लगे पहले स्काडा सिस्टम (कंप्यूटराइज्ड तरीके से)का प्रयोग किया गया था ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.