अयोध्या :अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के निर्माणाधीन निकास द्वार मरम्मत के लिए बुधवार से बंद कर दिया गया। यह द्वार नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह निर्णय हनुमान गढ़ी के पंचों ने बैठक कर लिया। इसकी जानकारी पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने दी है। राम मंदिर के साथ साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ के कारण मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले निकास द्वार का निर्माण हो रहा है। इसमें लगभग 40 सीढ़ियां और 51 फीट ऊंचा और 30 फुट चौड़ा द्वार निर्मित हो रहा है। महंत संजय दास ने बताया कि मंदिर के ननिकास द्वार का बीते 6 माह से निर्माण का चल रहा है, जिसमें सीढ़ियों तैयार हो गई है और अब उसके ऊपर छत और मुख्य निकास द्वार का फाउंडेशन तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मार्ग को बंद करने का मुख्य कारण है कि किसी भी दर्शनार्थी प्रभावित ना हो और सभी कार्य भी समय से पूरा किया जा सके। इसके लिए दो शिफ्ट में 24 घंटे कार्य निर्माण कार्य किया जाएगा। निकास द्वार को राजस्थान के लाल पत्थरों से तैयार किया जा रहा है।