बिहार में गया जी का विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला कल से शुरु हो रहा है । पितृपक्ष मेले के दौरान देश -विदेश से लाखों की संख्या में पूर्वजों की आत्मा की मुक्ति के लिए पिंडदान करने के लिए श्रद्धालु आते हैं । गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मदेदनजर पूरे मेला क्षेत्र को 17 सुपर ज़ोन, 43 जोन एव 324 सेक्टर में बांटा गया है ।
सभी सेक्टर में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है । जिलाधिकारी ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाला मेला दो अक्तूबर को संपन्न होगा । पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालु विष्णुपद, देवघाट सहित अन्य वेदी स्थलों में तर्पण करते हैं । विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से इंतजाम किये गये हैं ।
वहीं , श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी भी बनाई जा रही है । विष्णु पद मंदिर के आस पास देव घाट के जाने वाले रास्ते काफी संकीर्ण हैं । इसे देखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है । इधर, पटना जिले के पुनपुन में लगने वाले पितृपक्ष मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं ।
इधर, पटना जिले के पुनपुन में पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारियां पूरी कर ली गयी है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुनपुन नदी के किनारे पितरों की स्मृति में पिंडदान और तर्पण करते हैं । मान्यता है कि लोग अपने पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए गया से पहले पुनपुन में पिंडदान करते हैं । पुनपुन पितृपक्ष मेला कल से शुरु होकर दो अक्तूबर तक चलेगा ।