भारत दौरे पर आये मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आज ताजनगरी आगरा पहुंचे।विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचे डॉ मोहम्मद मुइज्जू का उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में आगवानी करते हुए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
आगरा एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद और प्रतिनिधिमंडल का ब्रज के कलाकरों द्वारा मयूर नृत्य और हरियाणा के कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू और प्रतिनिधिमंडल का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से शिल्पग्राम परिसर पहुंचा जहां से राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद प्रतिनिधिमंडल के साथ बैटरी चलित गोल्फकार्ट में सवार होकर ताजमहल पहुंचे।
राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद ने ताजमहल में डायना बेंच पर बैठकर फोटो सेशन कराया और गाइड से ताज के इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली।राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद ने करीब एक घंटे तक ताजमहल का जमकर दीदार किया और उसकी सुंदरता की भी प्रशंशा की।इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू को ताजमहल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।राष्ट्रपति के ताज दीदार के दौरान ताजमहल को आम पर्यटकों के लिए तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।
ताजमहल का दीदार करने के बाद राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद और प्रतिनिधिमंडल विशेष विमान द्वारा आगरा से मुंबई के लिए रवाना हो गया ।