Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

 कन्नौज जिले में युवा पर्यटन क्लब,के भ्रमण कार्यक्रम की दो बसों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी 

कन्नौज/पी0टी0सी0/9 अक्टूबर। कन्नौज जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेंतु बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब, कन्नौज के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम की 02 स्पीपर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को गति दिए जाने एवं प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आदि के महत्व से संबंधित पर्यटन स्थलों के विषय में आम जनमानस तथा पर्यटकों को जानकारी प्रदान करने, उनके प्रति जागरूकता एवं संरक्षण व संवर्धन करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जनपद लखनऊ में स्थित काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी, गोमती रिवरफ्रंट आदि स्थलों के भ्रमण कराये जाने हुए दल को रवाना किया गया है।
पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ० एम० मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 के मध्य पर्यटन विषयन में जागरूकता रखने वाले 25-25 छात्र-छात्राओं को मिलकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट विद्यालय बेहरिन, उच्च प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर कटरा, राजकीय इंटर कॉलेज समधन एवं राजकीय अभिनव विद्यालय गंगधरापुर के कुल 100 छात्र-छात्राओं एवं आठ शिक्षक को लखनऊ भ्रमण हेतु रवाना किया गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.