Thursday, October 17, 2024

Latest Posts

राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिये बुधवार को विभिन्न जिलों में इन्वेस्टर समिट आयोजित किये गये। 

राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिये बुधवार को विभिन्न जिलों में इन्वेस्टर समिट आयोजित किये गये। इनमें लगभग 300 इकाइयों के साथ 37 हजार करोड़ रूपये के एमओयू किये गये।
इन उद्योगों के जरिये करीब 39 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सवाईमाधोपुर में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य में समिट हुआ।
जिला प्रशासन,जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र तथा रीको की ओर से हुए कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में 34 डव्न् पर हस्ताक्षर हुए। इनमें एक हजार 19 करोड़ 17 लाख रूपये का निवेश होगा और इनके माध्यम से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। प्रभारी मंत्री श्री दक ने इन्वेस्टर मीट को सम्बोधित करते हुए निवेशकों को विश्वास दिलाया कि जिले में निवेशकों के सभी प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए सरकार वचनबद्ध है।
इसी तरह हनुमानगढ में जिला स्तरीय राइजिंग हनुमानगढ़ इन्वेस्टर मीट आयोजित हुई। मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य नागरिक और आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने शिरकत की। इस दौरान विभिन्न इकाईयों के 20 प्रदर्शनी स्टॉल लगाये गये। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में एमओयू के लिए 91 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनसे 1447 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा और 7326 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।बाड़मेर में आज ज़िला स्तरीय इन्वेस्टर समिट वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के. के. विश्नोई और प्रभारी सचिव सुबीर कुमार की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान ज़िले के प्रमुख उद्यमों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों के उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
धौलपुर में हुए इसी तरह के आयोजन में 31 निवेशकों के साथ लगभग 607 करोड़ रूपये के एमओयू किये गये। बांसवाड़ा जिले में 52 संस्थाओं के साथ एमओयू किया गया, इसमें 8920 करोड़ रूपये का निवेश होगा और 11 हजार 600 लोगों को रोजगार मिलेंगे।
इसको लेकर हुए जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी मौजूद रहे। जैसलमेर में आयोजित जिला स्तरीय समिट में 76 औद्योगिक इकाईयों के साथ 25000 करोड़ रूपए से अधिक राशि के एम.ओ.यू. हुए। इससे जिले में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.