Friday, October 18, 2024

Latest Posts

एम के स्टालिन के पत्र पर बीजेपी का पलटवार

तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन थिरुपति ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए लिखा है कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार के दौरान तमिलनाडु समेत पूरे देश में हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता था।

तमिलनाडु, 18 अक्टूबर:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर बीजेपी ने जवाब दिया है। तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन थिरुपति ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए लिखा है कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार के दौरान तमिलनाडु समेत पूरे देश में हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता था।

उस समय भी भारत के संविधान ने किसी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया था, और डीएमके भी इसमें शामिल थी। क्या इसका मतलब यह है कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब अन्य भाषाओं का अपमान किया गया था?

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी कहा था कि गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी भाषा पर आधारित कार्यक्रमों से बचा जाना चाहिए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.