आगरा में डिजिटल अरेस्ट से हुई मौत के बाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
बीते दिनों साइबर गैंग के एक गिरोह के सरगना सहित चार शातिरों को गिरफ्तार करने के बाद बीती रात डिजिटल अरेस्ट मामले में एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। आगरा एसटीएफ इकाई ने थाना न्यू आगरा क्षेत्र के केंद्रीय हिंदी संस्थान के पास से कार सवार साइबर गैंग के एक ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है जो डिजिटल अरेस्ट गैंग के सदस्यों को आगरा से सिम सप्लाई करता था, जबकि दूसरा सदस्य भागने में सफल रहा।
पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख है जो अछनेरा का रहने वाला है। पुलिस ने शाहरुख़ के पास से एक कार, मोबाइल, 10 एक्टिवेट सिम और 14 खातों के एटीएम बरामद किये हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली और मेवात में सक्रिय साइबर ठगों को आगरा से सिम बेचे जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली जिसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।