पश्चिम चंपारण, 26 अक्टूबर (पीबीएनएस) : बड़ी खबर प•चम्पारण के सिकटा विधानसभा से है जहां जदयू के कदावर नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज ने बगावत का सुर अख्तियार किया है।
जदयू नेतृत्व से नाराज़ खुर्शीद ने एलान किया है कि पार्टी नही बदलेंगे जनता इजाजत देगी तो निर्दलीय सिकटा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। 2025 से पहले जदयू नेता के दो टूक के बाद राजनीतिक चर्चा तेज़ हो गई है।
मैनाटांड में हजारों की संख्या में समर्थकों ने रैली निकाली और जनसभा आयोजित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के समर्थकों ने उन्हें लड्डुओं से तौल कर सम्मानित किया। खुर्शीद आलम ने नीतीश कुमार की सराहना भी की और टिकट नही मिलने पर निर्दलीय लड़ने की घोषणा भी कर डाली। लंबे समय से खुर्शीद आलम पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे थे।
बिहार की सियासत में पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम बड़े अल्पसंख्यक नेता माने जाते है जो कई मर्तबे मुस्लिम संगठन के धर्म गुरुओं को भी चुनौती देकर चर्चा में रहे है।पश्चिम चम्पारण के सिकटा विधानसभा से खुर्शीद आलम दो बार विधायक रहे हैं इस दौरान नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे।