Tuesday, December 3, 2024

Latest Posts

मोदी ने हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट का उद्घाटन : बिहारी 

शिमला: भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा घर मानते है और पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को करोड़ों की सौगातें देकर साबित कर दिया कि हिमाचल मोदी जी का दूसरा घर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हमेशा हिमाचल की चिंता रहती है और जिस प्रकार से जेपी नड्डा ने केंद्र में हिमाचल का पक्ष रखा है इस सब सौगातें इसी का परिणामस्वरूप है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को यह सब देखना चाहिए, केंद्र सरकार के इन सब कदमों की सराहना करनी चाहिए, केंद्र ने हिमाचल में विकास का हमेशा ध्यान रखा है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़ कर हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने देशभर में 12855 करोड़ रुपए से ज्यादा के विभिन्न प्रोजेक्ट का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के नालागढ़ के किण्वन उद्योग में एंटीबायोटिक दवाइयों का रॉ मैटेरियल तैयार किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस उद्योग से देशभर में बनने वाली एंटीबायोटिक दवाइयों का 50 प्रतिशत रॉ मैटीरियल सप्लाई किया जाएगा।
र्चुअली उद्घाटन अवसर पर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर एम्स में जन औषधि केंद्र व एम्स कैंपस में रेजिडेंशियल कैंपस व अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। कुल्लू और चंबा मेडिकल कालेज में उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लाक का भी शिलान्यास किया। बेरोजगार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र इससे पहले वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी देशभर में रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। पूरे देश में इस तरह के रोजगार मेले 40 जगह आयोजित किए गए।
हिमाचल में भी 369 युवाओं को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास, चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करीब 12 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएाग। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बजट मुहैया करवाया गया है। कुल्लू में भी लगभग इतनी ही लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। इस 50-50 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक में मशीनरी और आवश्यक उपकरण को स्थापित करने के लिए एनबीसीसी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है।
चंबा मेडिकल कालेज के लिए एनबीसीसी कंपनी को पहली किश्त के तौर पर 6 करोड़ 98 लाख का बजट भी जारी कर दी गई है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य सभा सांसद सिकन्दर कुमार, हर्ष महाजन, इंदू गोस्वामी, सांसद सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, राजीव भारद्वाज, विधायक रणधीर शर्मा, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, विपिन सिंह परमार, बिक्रम ठाकुर, सतपाल सत्ती, जनक राज, विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रवक्ता राकेश शर्मा, संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.