आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल-2’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। बेहद कम बजट में बनी ये फिल्म पिछले आठ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को न सिर्फ छुट्टियों के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स मिला, बल्कि बाकी दिनों में भी दर्शक फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े। ऐसे में फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही अच्छी कमाई करने में सफल रही।
‘ड्रीम गर्ल-2’ की सातवें दिन की कमाई सामने आ गई है। सैक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने गुरुवार को भारत में 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। छठे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही ‘ड्रीम गर्ल-2’ की 7 दिन की कुल कमाई अब 67.50 करोड़ हो गई है।
इस बीच शनिवार और रविवार वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई बढ़ने की संभावना है। महज 35 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने सात दिनों में दोगुनी कमाई कर ली है। अगर फिल्म को दर्शकों का ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता रहा, तो आने वाले हफ्तों में यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।