Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

ग्राम पंचायत स्तर पर 21 फरवरी तक पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प आयोजित होंगे -कैम्पों में भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के कार्य होंगे -राज्य में 56 लाख 40 हजार किसानों ने ई-केवाईसी करवायी

 14 फरवरी 2024, 05:30 PM  जयपुर, 14 फरवरी। पीएम किसान योजना की राज्य नोडल अधिकारी एवं रजिस्ट्रार सहकारिता श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि पीएम किसान योजना में आवेदन करने वाले किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा वंचित पात्र किसानों के आवेदन के लिए 12 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है। यह कैम्प 21 फरवरी, 2024 तक आयोजित होंगे।

      श्रीमती सिंह बुधवार को सहकार भवन में वीसी के माध्यम से जिला नोड़ल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इन कैम्पों में पटवारियों, ग्राम नोडल  अधिकारियों, आईपीपीबी व सीएससी संचालकों को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि पीएम किसान योजना भारत सरकार की जनहित से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण योजना है।
      उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जिन किसानों के आवेदन निरस्त हो चुके हैं,उन्हें गाइड करें। समयबद्ध ढंग से कार्य को पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक किसान योजना से जुड़ सके यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 67.59 लाख किसानों का भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है। सत्यापन के दौरान यदि कोई किसान अपात्र या जिनकी मृत्यु हो चुकी है तो पोर्टल पर अंकित किया जाए। 63.70 लाख किसानों द्वारा भूमि विवरण सत्यापन एवं बैंक खाते को आधार से लिंक किया जा चुका है। शेष किसानों को इन कैम्पों के माध्यम से बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाए।
      रजिस्ट्रार ने कहा कि 56.40 लाख किसानों द्वारा भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते को आधार से लिंक एवं ई-केवाईसी करवाई गई है। शेष किसानों की ई-केवाईसी करवाई जाए। जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो रखी है, वे स्वयं भी पीएम किसान पोर्टल पर या मोबाइल एप के माध्यम से बायोमैट्रिक या फेसियल रिकोग्नाईजेशन सिस्टम से अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
—–
ओटाराम/रवीन्द्र

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.