Wednesday, October 16, 2024

Latest Posts

ऊर्जा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोटा के बच्चों की कुशलक्षेम पूछी, एक बच्चे की दुखद मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की

जयपुर, 10 मार्च। ऊर्जा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर रविवार शाम को एस एम एस अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती कोटा के बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। श्री नागर  ने इन बच्चों के परिजनों को आश्वस्त किया कि  बच्चों को  बेहतर  से बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। कोटा के सकतपुरा में महाशिवरात्रि पर जुलूस में बिजली के तारों के संपर्क में आने से झुलसे 5 बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल से एस एम एस अस्पताल रेफर किया गया था।
ऊर्जा मंत्री ने इनमें से एक बच्चे की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे में काल कवलित हुए  मासूम बच्चे के परिजन को  5 लाख रुपए, जयपुर रेफर गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को एक – एक लाख रुपए तथा कोटा में उपचाररत झुलसे बच्चों को 50 – 50 हजार रुपए की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
—-
अभिषेक जैन/आशुतोष अवाना

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.