गुरूद्वारे में भी मनाया गया श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
छतरपुर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती गुरूद्वारे में धूमधाम से मनायी जा रही है। सिख धर्म के 10वें गुरू गोविंद सिंह की जयंती 28 जनवरी को मनाई जाएगी। विगत 17 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह महाराज का जन्मदिन मनाया गया। इसी को लेकर गुरूद्वारे में विशेष साज-सज्जा की गई। 28 जनवरी को गोविंद सिंह की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन गुरूद्वारे में भजन, कीर्तन, लंगर एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गुरूद्वारे के प्रधान सरदार सरनजीत सिंह ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर महोबा रोड स्थित गुरूद्वारे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 28 जनवरी को गुरूद्वारे में विशेष प्रवचन, भजन, कीर्तन के साथ ही लंगर का कार्यक्रम भी दिन भर चलेगा। उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन 17 जनवरी से गुरूद्वारे में विशेष सजावट की गई थी। इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी गुरूद्वारे में तैयारियां की गई थीं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी सिख समाज ने गुरूद्वारे में दीपक जलाए एवं श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया। गुरूद्वारे की साज-सज्जा आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह सजावट 28 जनवरी गुरू गोविंद सिंह जयंती तक रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से गुरूद्वारे में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो 28 जनवरी तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मनमिंदर सिंह, दलजीत सिंह पटियाला, जसविंदर सिंह दरदी, प्रिंसपाल सिंह पटियाला प्रमुख रूप से आ रहे हैं।