सनी लियोन को फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय महेश भट्ट को जाता है।
महेश भट्ट ने बिग बॉस में सनी लियोन की खूबसूरती को देखकर उन्हें अपनी फिल्म जिस्म 2 में हीरोइन के रूप में काम दिया था। इस फिल्म के बाद महेश भट्ट और सनी लियोन की नजदीकिया काफी बढ़ने लगी थी। आधी रात को इन दोनों को अक्सर होटल के बाहर देखा जाता था। यह पूछा जाने पर की आखिर महेश भट्ट सनी लियोन के साथ क्या करते रहते हैं उनका यह कहना था कि वह उनके हिंदी सीखने में मदद करते हैं लेकिन महेश भट्ट को करीब से जानने वालों ने यह बताया था कि फिल्मों में काम देने के बदले महेश भट्ट सनी लियोन का जमकर इस्तेमाल कर रहे है।